उसम भरी गर्मी में विद्युत कटौती से जनता परेशान
उसम भरी गर्मी में विद्युत कटौती से जनता परेशान

मोहम्मद रफीक संवाददाता गौड़ की आवाज बनकटा देवरिया विकासखंड बनकटा जनपद देवरिया अंतर्गत ग्राम गजहरवा में 33/ 11 के वी का विद्युत उपकेंद्र स्थापित है जिससे सैकड़ो गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कई बार मीटिंग कर बताया गया कि इस समय विकट गर्मी पड़ रही है इस गर्मी से बचने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री के आदेश का विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है इस उसम भरी गर्मी में विद्युत उपकेंद्र गजहरवा के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को समय से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है 24 घंटा के अंदर 20 बार विद्युत कटौती की जा रही है जिसके कारण गर्मी से जनता परेशान और बेहाल है यहां तक की लोगों का कहना है की रात्रि में विद्युत कटौती के कारण आम नागरिक अपने घरों के अंदर गर्मी के कारण सो नहीं पा रहा है बल्कि गर्मी के कारण रात्रि सड़कों पर बीतता है विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लापरवाही के कारण शासन के प्रति जनता के अंदर गलत संदेश जा रहा है जिसके कारण जनता में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है इस संबंध में जब विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से टेलीफोन एक वार्ता की जाती है तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बतलाता है और कोई ठोस जवाब नहीं दिया जाता है शासन को संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग की विद्युत कटौतियों को सुधारने की आवश्यकता है जिसके कारण आम जनता गर्मी से राहत पा सके