जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पिटाई से मौत: विवादित जमीन पर अंतिम संस्कार पर अड़ा था परिवार, प्रशासन के आश्वासन पर माना
गौड़ कि आवाज संवाददाता

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पिटाई से मौत: विवादित जमीन पर अंतिम संस्कार पर अड़ा था परिवार, प्रशासन के आश्वासन पर माना
सुल्तानपुर के कोतवाली कादीपुर क्षेत्र में रास्ते के विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। राघवपुर गांव में 12 फरवरी को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग लेथई की ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना की शिकायत में पीड़िता सुर्मिला ने बताया कि गांव के प्रधान विजय प्रकाश उपाध्याय समेत सुनील, बालगोविंद, अरुण कुमार, पुष्कर और शिव निवासी ने रास्ते के विवाद को लेकर उनके परिवार पर हमला किया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर सुर्मिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाने आए उनके ससुर लेथई को सिर पर लाठी मारी गई, जिससे वे बेहोश हो गए। आरोपियों ने परिवार को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।गंभीर हालत में पहले मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर और फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाए गए लेथई की देर रात मौत हो गई। शनिवार को जब शव गांव पहुंचा, तो परिजन विवादित भूखंड पर ही अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ गए। स्थिति को देखते हुए नायब तहसीलदार और कोतवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने विवादित जमीन पर निर्माण न करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने और दियरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली में पीड़ित परिवार की शिकायत पर आधा दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।ग्राम प्रधान विजय प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि विवाद के समय व एसडीएम कार्यालय पर मौजूद थे। ग्राम सभा की भूमि पर जिस रास्ते को लेकर विवाद हुआ है, उसके संबंध में एसडीएम कादीपुर द्वारा पैमाइश का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके दूसरा पक्ष पैमाइश से पहले ही दीवाल बनाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। विवाद के मामले में उन्हें फर्जी नामजद किया गया।