उत्तर प्रदेश

शहीद दिवस पे शहीदों को अर्पित कर श्रद्धा सुमन,गोमती मित्रों ने सीताकुण्ड पे श्रमदान किया संपन्न

शहीद दिवस पे शहीदों को अर्पित कर श्रद्धा सुमन,गोमती मित्रों ने सीताकुण्ड पे श्रमदान किया संपन्न

सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में गोमती मित्र मंडल ने अपने रविवारीय साप्ताहिक श्रमदान के सिलसिले को जारी रखते हुए रविवार 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूरे सीताकुंड धाम पर साफ सफाई कर उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन सबको यह भी समझाने का प्रयास किया की हर रविवार शाम होने वाली मां गोमती की आरती केवल धार्मिक कार्यक्रम ना होकर लोगों को नदियों का महत्व बताने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए किया जा रहा प्रयास है।प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों से शहीदों के प्रति हमेशा श्रद्धा भाव रखने के लिए कहा जिनकी वजह से आज देशवासी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं,, श्रमदान 3 घंटे तक अनवरत चला साथ ही शाम को होने वाली आरती की व्यवस्था की गयी।श्रमदान में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह “मदन”,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,राकेश कुमार मिश्र,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी,अजीत शर्मा,अजय वर्मा,अजय प्रताप सिंह,डॉ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,अर्जुन यादव,अभय पंडित,आभास शर्मा,दीपू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button