
गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा खुर्द गांव स्थित जामा मस्जिद में रोजेदारों ने दोपहर एक बजे अकीदत के साथ जुमा की नमाज अदा की। मौलाना अजमल नें कुरान की पाक (पवित्र)आयातों को पढ़कर जुमा की नमाज अदा कराई जिसमें गांव तथा क्षेत्र के लोगों ने खुशनुमा माहौल में शिरकत किया। लोगों ने सजदा कर मुल्क और आवाम की सलामती के लिए अपने परवर दिगार से दुवा मांगी ।शांति सौहार्दपूर्ण नमाज अदा करानें के लिए दीदारगंज थाना की पुलिस भी निगरानी में मुस्तैद दिखी। इस अवसर पर इस्तेयाक उर्फ बब्बू खां, सोहराब उर्फ भुट्टो, मोहम्मद सोएब, हाफिज अल्ताफ, शेख सुफियान ,मोहम्मद याहिया, अफजल सेराज, मोहम्मद अदील,मोहम्मद तालूत,शब्बू उर्फ शहनवाज शेख आदि लोग उपस्थित थे।