भाटपार रानी से टीकमपार होते हुए प्रतापपुर तक मार्ग के चौड़ीकरण हेतु मिली वित्तिय स्वीकृति
भाटपार रानी से टीकमपार होते हुए प्रतापपुर तक मार्ग के चौड़ीकरण हेतु मिली वित्तिय स्वीकृति

गौड़ की आवाज संवाददाता चन्दन गुप्ता भाटपार रानी के क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा के प्रयास से भाटपार रानी से टीकमपार होते हुए प्रतापपुर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति शासन के द्वारा प्रदान की गई है। कुल लागत पंद्रह करोड़ छियासी लाख बयालीस हजार के सापेक्ष तीन करोड़ सत्तासी लाख सैंतालीस हजार रूपए शासन के द्वारा निर्गत कर दिया गया है। मार्ग की कुल लंबाई छह किलोमीटर है। क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं की अनुरूप क्षेत्र के विकास के लिए मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं जिसका परिणाम है कि शासन के द्वारा अब तक दर्जनों सड़कों का निर्माण भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय-समय पर मिलकर मैं अपने क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव रखता हूं और उनके द्वारा मेरे रखे हुए प्रस्ताव पर विचार भी किया जाता है। जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है आने वाले समय में क्षेत्र के विकास की गति को और तेज करने का कार्य करूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है।