उत्तर प्रदेश

अभाविप के नगर खेल कुंभ का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

अभाविप के नगर खेल कुंभ का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा नगर खेल कुंभ के अंतर्गत जनपद में 23 खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा मार्ग के खेल मैदान पर इन प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । यहां 190 खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । जनपद के चार खेल प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले खेलो में पेंचक सिलाट/कराटे खेल में स्वर्ण पदक कोमल, काजोल, विभा, दिव्यानी मिश्रा, सुहानी सिंह, अयान खान, अमर यादव, आदर्श तिवारी को मिला। रजत पदक अली खान,प्रांजलि सिंह, अपेक्षा सिंह,अदिति श्रीवास्तव को मिला।कांस्य पदक अंश उपाध्याय,संदली मिश्रा,अनस खान,अवधेश निशाद,प्रदीप निषाद,मोनू को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त बॉक्सिंग, कराटे, स्लो साइक्लिंग, गोला फेंक , कबड्डी, रस्साकसी, दौड़, वॉलीबॉल,बैडमिंटन खेल में भी गोल्ड, सिल्वर ब्राउज़ मेडल दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता लाल चंद सरोज ने कहा कि युवाओं को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलो में प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे उनके साथ देश का भी मान बढ़ेगा। अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेंद्रवीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अभाविप नगर खेल कुंभ के माध्यम से राष्ट्र भर में हरेक खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन कर न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मंच दे रही है वरन खेल प्रतिभाओं की पहचान भी कर रही है। अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश ने कहा कि खेल से सामाजिक समरता को बढ़ावा मिलता है । कुंभ की भांति अभाविप नगर खेल कुंभ के माध्यम से खिलाड़ियों को एकता के भाव सूत्र में पिरोया जा रहा है। अभाविप नगर खेल कुंभ के माध्यम से खेल भावना को बढ़ावा दे रहा है। आभार ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सह संयोजक विपुल मिश्र ने किया। यहाँ प्रमुख रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह, प्रान्त सह खेल संयोजक रितिक द्विवेदी, रूद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक प्रीति शर्मा, सुमित सिंह, मनीष यादव, शिखर, सत्यम त्रिपाठी, शिवम दुबे, अमन राठौर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button