धारदार हथियार से मार कर युवक की निर्मम तरीके की गई हत्या बनकटा जगदीश स्याही नदी के समीप खून से लतफत मिली शिवजी राजभर की शव
धारदार हथियार से मार कर युवक की निर्मम तरीके की गई हत्या बनकटा जगदीश स्याही नदी के समीप खून से लतफत मिली शिवजी राजभर की शव

गौड़ की आवाज ब्यूरो रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपीश्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश में स्याही नदी के पास 25 वर्षीय युवक को धारदार हथियार से मार कर स्याही नदी के किनारे फेंक कर अपराधी भाग निकले तो गांव के किसी व्यक्ति ने उनकी कहरने की आवाज सुनी तो झाड़ी में जाकर देख तो खून में लतफत शिवजी राजभर को देखा तो शोर गुल करने लगा जिसकी शोर सुनकर आस पास के लोगों इकठ्ठा हो गई और घायल शिवजी राजभर को मेडिकल कॉलेज देवरिया ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया था शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणो ने श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश गांव के कन्हैया राजभर का पुत्र शिवजी राजभर को गांव के दो युवक बुलाकर ले गए इसके बाद देर शाम युवक को नुकीले हथियार से हमला कर गांव के दक्षिण स्याही नदी के किनारे शिवा राजभर को फेक कर भाग गए थे वही शिवजी राजभर के घर किसी ने सूचना दी तो सूचना मिलते ही परिजन भागते भागते आए तो वहा शिवा राजभर को खून से लतफत गंभीर हालत में पड़े थे थाना श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर को दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और घटनास्थल पर थानाध्यक्ष के अलावा सीओ शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे देर रात करीब 12 बजे पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने बताया कि गांव के चार-पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा