“संपूर्ण समाधान दिवस में एडवोकेट राजेश मिश्र ने यातायात जाम की समस्या उठाई”
"संपूर्ण समाधान दिवस में एडवोकेट राजेश मिश्र ने यातायात जाम की समस्या उठाई"

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख आदित्य मिश्रअमेठी शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडवोकेट राजेश मिश्र ने नगर में बढ़ती यातायात समस्या को लेकर प्रशासन से गंभीर शिकायत की। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन से गांधी चौक और सगरा तिराहा तक अवैध ई-रिक्शा, ठेले और पटरी पर फैलते अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।राजेश मिश्र ने कहा कि यह समस्या आपातकालीन सेवाओं, खासकर एम्बुलेंस की आवाजाही को भी प्रभावित कर रही है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल से छुट्टी के समय बच्चे घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे सुरक्षा और समय की बर्बादी हो रही है।इस पर प्रशासन ने गंभीरता से प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि अवैध कब्जों को हटाने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि ई-रिक्शा और ठेलों के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित किया जाएगा और अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।