हल्का दरोगा अभिषेक शुक्ला परिजनों को थाना गेट से वापस लौटने को कहा
हल्का दरोगा अभिषेक शुक्ला परिजनों को थाना गेट से वापस लौटने को कहा

गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम निवासी टेनी लाल रैदास पुत्र नाथे लाल ने थाना कोखराज में 20/03/2025 को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी लड़की रीता देवी जो घर से गहने व रुपये लेकर गायब है और वह ग्राम कशिया का हेज्जा पासी पुत्र बरम दीन के साथ गयी हैं लेकिन एक हप्ते बीत जाने के बाद भी लगातार हल्का दरोगा यह कह कर थाना गेट से घर वापस लौट जाने को कहते है परिजनों व रिस्तेदारों ने बताया कि लड़का व लड़की से दरोगा लगातार बात करते हैं लेकिन परिजनों को कुछ भी बताने से कतरा रहे है और न ही मुकदमा दर्ज करने को कहा जबकि हल्का दरोगा का कहना है कि मैं केवल लड़की ही ढूढ़ने के लिए आया हूँ जाओ जहाँ जाना हो तुमको लड़की की माँ ने बताया कि हमारी थाने में दरोगा नही सुनते वह विपक्षी से मिलकर हम लोगो को भगा देते हैं पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगा कर लड़की की बरामदगी व विपक्षी लोगो के ऊपर कार्यवाही करने की फरियाद किया हैं खबर लिखने तलाक कोई कार्रवाई नहीं की गई देखिए कब तलक टेनी लाल रैदास को न्याय मिलता है