तीन दिन से लापता युवती का सड़क किनारे नहर में मिला शव
तीन दिन से लापता युवती का सड़क किनारे नहर में मिला शव

पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थानान्तर्गत
रामपुर गांव निवासिनी अनीता यादव( 20) पुत्री राम अवध ,अठारह मार्च को अपने घर से लापता हो गयी। इस संबंध में परिजनों द्वारा बिलरियागंज थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच गुरुवार सुबह थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दूबे को सूचना मिली कि रामपुर सिवान में सड़क के किनारे नहर में किसी युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद सीओ सगड़ी शुभम तोंदी , एसपी ग्रामीण चिराग जैन फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल की जांच किया। पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दियाएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि मृतका की गुमशुदगी 18 मार्च को थाने पर दर्ज की गई है।घटना में जिनकी भी संलिप्तता होंगी उनके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । मृतिका एक भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटी थी ।