उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय खबरें
गन्ने के प्लाट का यूनिट हेड ने किया निरीक्षण
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

गन्ने के प्लाट का यूनिट हेड ने किया निरीक्षण
- गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
भाटपार रानी देवरिया बजाज हिंदुस्तान चीनीमिल प्रतापपुर क्षेत्र में चल रही गन्ना बुवाई का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। चिनिमिल के सभी कर्मचारी जी जान लगा कर गन्ना बुवाई करा रहे हैं।ऊमीद है गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चीनीमिल ज्यादा गन्ने की पेराई करें गन्ना की बुवाई को लेकर गन्ना महाप्रबंधक से लेकर यूनिट हेड तक लगातार क्षेत्र में रह रहे हैं जिसको लेकर रविवार को यूनिट हेड सुकवन्त सिंह ने क्षेत्र के जगदीश, बलुवन, बैदौली सहित अनेक गांव में घूम कर किसानों की बुवाई का निरीक्षण किए व आवश्यक निर्देश भी दिए।