पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि: सुल्तानपुर में 11 लोगों ने किया रक्तदान, संदेश फाउंडेशन ने किया आयोजन
पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि: सुल्तानपुर में 11 लोगों ने किया रक्तदान, संदेश फाउंडेशन ने किया आयोजन

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिले के क्षेत्र में पुलवामा हमले की 5वीं बरसी पर सुल्तानपुर में एक अनूठी पहल की गई। समाजसेवी संस्था ‘संदेश फाउंडेशन’ ने अपने स्थापना दिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 14 फरवरी 2025 को आयोजित इस शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी चौधरी ने फीता काटकर किया। रक्तदान करने वालों में संदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष और पत्रकार प्रदीप यादव, सुरेश शर्मा, दिनेश सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, शुभम रावत, रिंकेश यादव, दस्तावेज लेखक अरविंद सिंह यादव, गोपाल सिंह यादव, रामप्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र यादव और रामकुमार यादव शामिल रहे।गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया था।कार्यक्रम में सीएमएस एसके गोयल, ब्लड बैंक प्रभारी आरके मिश्रा, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. सुरेश यादव, डॉ. नरेंद्र बहादुर यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।