उत्तर प्रदेश
एसडीएम व सीओ बिसवां के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
एसडीएम व सीओ बिसवां के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

गौड़ की आवाज ब्यूरो बिसवां सीतापुर जिले के क्षेत्र में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा नवबर्ष के मद्देनजर चलाए जा रहे।
आबकारी प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में, एस. डी.एम मनीष कुमार व सी.ओ बिसवां सतीश चन्द्र शुक्ल के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक
क्षेत्र -2 बिसवा डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ तहसील बिसवां अन्तर्गत ग्राम हुलास पुरवा पासिन पुरवा जंगल आदि गांवों में आबकारी टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई,दबिश के दौरान कुल 22लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई,व 150kg. लहन मौके पर नष्ट कर 04अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।साथ ही साथ ग्रामवासियों को कच्ची शराब के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई,।