भाइयों के विवाद में रुका बैंक से जाने वाला किराया, पिता के नाम था एग्रीमेंट
भाइयों के विवाद में रुका बैंक से जाने वाला किराया, पिता के नाम था एग्रीमेंट

गौड़ की आवाज संवाद
कूरेभार सुल्तानपुर जिले के कस्बे में किराए के भवन में संचालित बीओबी बैंक का किराया भाइयों के आपसी विवाद के चलते रुका गया है। मृतक पिता के नाम रहा एग्रीमेंट समाप्त हो जाने पर तीन भाइयों का बंटवारा न होने से दो भाइयों ने बैंक संचालन पर सवाल उठाए हैं। जबकि बड़े भाई ने स्वयं सहमति पत्र जारी कर मामले को निर्विवाद बताया है। उधर बैंक प्रबंधक आपसी विवाद का हल होने पर भुगतान को तैयार हैं। कूरेभार कस्बे में भवन स्वामी अरुण कुमार, कृष्ण कुमार व बजरंगी गुप्ता के मकान में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का कार्य किराए पर संचालित हो रहा हैं। इनके पिता श्रीराम के नाम सहमति पत्र बना हुआ था। उनकी मौत के बाद मार्च 2021 में बैंक का एग्रीमेंट समाप्त हो चुका है। उक्त तीनों भाइयों में बटवारे को लेकर विवाद के चलते नया एग्रीमेंट नहीं हो सका।मृतक के दो बेटों कृष्ण कुमार व अरुण कुमार गुप्ता ने किराएदारी का एग्रीमेंट रिन्यू करने के बजाय मकान खाली करने की नोटिस दी। यही नहीं मकान खाली करवाने के लिए सांसद मेनका गांधी से भी शिकायत किया।जबकि बड़े बेटे बजरंगी गुप्ता ने बैंक मैनेजर को लिखित पत्र देकर बटवारा होने तक बिना किसी बाधा के बैंक संचालन पर अपनी सहमति जताई। इस सम्बंध में बैंक के शाखा प्रबंधक विशाल जायसवाल ने बताया कि बड़े भाई बजरंगी ने बटवारे के बाद ही किराया भुगतान करने की बात कही है। फिलहाल बैंक के दूसरे भवन का निर्माण हो गया है।जल्द ही दूसरे भवन में बैंक स्थानांतरित कर लिया जाएगा।