अपहरण के आरोपी को गिरफ्तारी के लिए थाने में पहुंची मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा तो नाराज हुए एस आई बनकटा

अपहरण के आरोपी को गिरफ्तारी के लिए थाने में पहुंची मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा तो नाराज हुए एस आई बनकटा
गौड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरिया
भाटपार रानी बनकटा थाना पर रविवार को किसी कार्य से बनकटा थाने पहुँची मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा ने एस आई द्वारा लगाए गए फटकार के मामले में एक नया तथ्य सामने आने लगा है चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व एक गांव से गायब नाबालिग युवती के मामले में पुलिस ने एक नामजद युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है आरोप है कि पुलिस उस मामले में हीलाहवाली कर रही है आरोपी को पकड़ कर युवती को बरामद नही कर रही है जिस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा थाने पहुँच थानेदार से इस मामले में जानकारी लेनी पहुंची की किस कारण अबतक युवती बरामद नही हुई और ना ही आरोपी गिरफ्तार हुआ क्या कारण है कृपया आप हमें बताएं कितनी बातें सुनते ही एस आई बनकटा मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा से कड़ी बातें बोलने लगे यहां तक कुछ अशब्द भी कह दिया वहीं मौजूद रहे भाजपा नेता राहुल सिंह ने इस मामले में एस आई से कहां सुनी हो गई मंडल अध्यक्ष का कहना है कि प्रशासन अब तक कार्रवाई कर अब तक महिला को बरामद क्यों नहीं किया गया जहां एक तरफ प्रदेश सरकार सभी उत्तर प्रदेश के नागरिकों को हर तरह की व्यवस्था एवं अपराधियों द्वारा किसी को भी तंग करने पर दंड दे रही है तो फिर बनकटा पुलिस आखिरी यह क्यों मनमानी कर रही है जिस समय मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा बनकटा थाने में मौजूद थी इस संदर्भ में बात कर रही थी उसवक्त बनकटा थाना अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में यह सारी घटना घटित हुई है मंडल अध्यक्ष द्वारा अपना परिचय बताने के बाद भी जवाब मिला कि मैं किसी मंडल अध्यक्ष को नहीं जानता एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गयाइस संदर्भ में मैं उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया को पत्र के माध्यम से शिकायत करूंगी मंडल अध्यक्ष ने एक प्रेसवार्ता कर अपनी बात कही मुझे जो दायित्व पद भारतीय जनता पार्टी द्वारा मिला है मैं उसे निष्ठा पूर्वक अपना कर्तव्य निभाऊंगी