पंजाब से आए श्रद्धालुओं का अयोध्या विधायक के संयोजन में हुआ भव्य स्वागत
पंजाब से आए श्रद्धालुओं का अयोध्या विधायक के संयोजन में हुआ भव्य स्वागत

गौड़ की आवाज ब्यूरो शिव नारायण पाठक अयोध्या जिले के क्षेत्र में 1700 लोगों ने विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता के प्रबंध में किए प्रभु श्री रामलला के दर्शनअयोध्या- पंजाब से चली कुंभ स्पेशल ट्रेन लगभग 1700 श्रद्धालुओं को लेकर कुंभ मेला स्नान उपरांत आज अयोध्या पहुंची।अयोध्या पहुंचने पर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता के द्वारा सभी यात्रियों का ढोल नगाड़ों फूलमाला के साथ स्टेशन पर स्वागत किया गया।तत्पश्चाप अपने प्रबंध में उन सभी को श्री राम लला सरकार समेत अन्य मंदिरों के विधिवत दर्शन कराए गए।दर्शन पूजन उपरांत सभी तीर्थयात्री भोजन/विश्राम कर अमृतसर पंजाब के लिए वापसी किये।
पंजाब से आए रामगोपाल जी,आशीष टेकरी,महेश गुप्ता सहित अन्य लोग इस भव्य स्वागत और आवभगत से प्रफ्फुलित नजर आए।सभी ने एक स्वर में अयोध्या विधायक के द्वारा कराये गए तमाम इंतजामों की सराहना की।उन्होंने अयोध्या में कराये जा रहे विकास कार्यों की भी नजीर अपने पंजाब में देने की बात कही।इस अवसर पर अमल गुप्ता के साथ श्रीनिवास शास्त्री, हरिभजन गौड़, संजय सिंह, श्रीनिवास, मोनू सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से स्वागत सत्कार में लगे रहे।