आग लगने के चलते एक दलित परिवार की गृहस्थी जलकर खाक
आग लगने के चलते एक दलित परिवार की गृहस्थी जलकर खाक
गौड़ की आवाज तहसील संवाददाता शेर बहादुर शेर जानाबाजार ।अयोध्या जिले के क्षेत्र में थाना हैदरगंज अज्ञात कारणो से आग लगने के चलते एक दलित परिवार की गृहस्थी जलकर खाक हो गई ।आग की सूचना पर पहुंचे ग्राम वासियों और स्थानीय पुलिस की जवानों ने काबू किया । जिसके चलते आग दूसरे घरों तक नहीं बढ़ सकी। ग्राम प्रधान ने सूचना राजस्व कर्मी को दिया। राजस्व कर्मी जयसूर्या ने पहुंचकर छतिपूर्ति का आकलन करते हुए आर्थिक रिपोर्ट तहसीलदार बीकापुर को भेजने की कार्यवाही में जुट गये। वही समाजसेवी उपेंद्र दुबे ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को बर्तन राशन और पन्नी की व्यवस्था कर तत्काल राहत प्रदान की।थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम पंचायत इमलिया दुबे का पुरा निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र घिराऊ के घर सोमवार को लगभग 3:00 बजे आग लग गई। उस समय घर के सदस्य सभी बाहर थे। तभी एकाएक अज्ञात कारणो से आग लग गई । जब तक ग्रामवासी और लोग पहुंचते आग अपना उग्र रूप ले चुकी थी। आग ने अपने चपेट में मकान सहित पूरा गृहस्थी का सामान आगोश में ले लिया। और जलकर पूरा खाक हो गया। पीड़ित के सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर ग्राम वासियों की मदद से आग को काबू में किया । सूचना मिलते ही राजस्व कमी जयसूर्या ने पहुंचकर आर्थिक रिपोर्ट का आकलन कर तहसीलदार को भेजने का करवाई किया । तो वही क्षेत्र के समाजसेवी उपेंद्र दुबे ने पीड़ित परिवार को खाने की सामग्री के साथ बर्तन और पन्नी की व्यवस्था की।