उत्तर प्रदेश
30 मार्च से होगा सतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

30 मार्च से होगा सतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
भाटपार रानी देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुरा में श्री सतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा 30 मार्च को यज्ञ स्थान काली माता मंदिर से शुरू होकर रामकोला चौराहा से कठगरा सोहगरा शिव मंदिर होते हुए सोहगरा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा जायेगा।कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थान पर आकर पूर्ण होगी।यज्ञ में वृंदा वन से रासबिहारी की लीला व कथा वाचक अर्चना मणि पराशर कथा का रसपान कराया जायेगा।उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में यज्ञ समिति के मिडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राय ने दी।