उत्तर प्रदेश

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए नामित हुए जंग बहादुर सिंह

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए नामित हुए जंग बहादुर सिंह

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट विकासखंड मार्टीनगंज के अंतर्गत दशमणा गांव निवासी जंगबहादुर सिंह वर्तमान में जनक कुमारी इंटर कॉलेज जौनपुर के प्रधानाचार्य हैं और 2011 से प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं अपनी सेवा से जहां जौनपुर जनपद ही नहीं प्रदेश में ख्याति प्राप्त कर रहे लोगों में विश्वास था की एक दिन निश्चित तौर पर उनकी शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भाव की लगन से राज्यपाल और मुख्यमंत्री का ध्यान जाएगा जंग बहादुर सिंह को राज्य अध्यापक पुरस्कार से राज्यपाल द्वारा दिया जाएगा इसको लेकर के जहां विकासखंड मार्टीनगंज क्षेत्र में लोगों में अपने लाल के ऊपर गर्व है वही जनपद का भी नाम रोशन हो रहा है इसको लेकर के क्षेत्रीय लोगों का उनके निवास पर बधाई देने का दौर जारी है इस संबंध में जंग बहादुर सिंह ने कहा कि 12 वर्षों के कार्यकाल में जहां स्कूल में पठन-पाठन की गुणवत्ता को सुधार हुआ है वही विद्यालय के भवन को भव्य और सुंदर बनाकर जिले का सबसे खूबसूरत शिक्षा का मंदिर स्थापित किया।इस विद्यालय के कोई भी पुरातन छात्र जब तक इस परिसर में आते हैं तो स्कूल भवन देखते ही उनके मुंह से बस एक ही अल्फाज निकलता है बहुत सुंदर और यह प्रयास रहता है कि जो भी बच्चा यहां अध्यनरत है उसको सर्वांगीण शिक्षा मिले जिससे उसके पूरे जीवन में बेहतर तरीके का जीवन जीने में सुगमता और सरलता मिले। बधाई देने वालों में डॉक्टर मंगला प्रसाद सिंह, विनोद राय पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अतुल सिंह बुलट,काजी रुकनुल हसन हनी, दिनेश सिंह, रविंद्र नाथ सिंह,धीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह विनोद राय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button