उत्तर प्रदेश

गांव के मुख्य सड़क पर गंदे पानी के जलजमाव से ग्रामीण परेशान उदयपुरा गांव का है मामला 

गांव के मुख्य सड़क पर गंदे पानी के जलजमाव से ग्रामीण परेशान उदयपुरा गांव का है मामला 

गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर तारकेश्वर गुप्ता
ग्राम सभा उदयपुरा में तीन माह से मुख्य सड़क पर गंदे पानी के जल जमाव से ग्रामीण परेशान हैं। समस्या की उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने पर परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध शुक्रवार को गंदे पानी में खड़े हो कर आक्रोश व्यक्त किए। साथ ही जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की रणनीति बना रहे हैं ।
विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के उदयपुरा में ग्रामीणों के आने जाने वाले मुख्य सड़क पर तीन माह से नाबदान के गंदे पानी का जल जमाव है । आक्रोश व्यक्त करते हुए गांव के बेचन यादव, संतोष मिश्रा, पृथ्वीनाथ यादव,अभिराम यादव,राकेश यादव, अक्षयवर शर्मा, संदीप यादव ,शिपू, रामकृपाल ,रामभगत, सुबेदार,शत्रुघ्न, अजित यादव आदि ने कहा कि गांव से प्राथमिक विद्यालय तक पूरी सड़क पर गंदा पानी फैला हुआ है । सड़क के गड्ढे में भरे गंदे पानी से होकर बच्चों व अध्यापकों सहित हम लोगों को गुजरना पड़ रहा है । अब तो जल जनित बिमारियों के फैलने का भय भी सता रहा है । जल जमाव से उठ रहे दुर्गंध से पास में रहना व वहां से गुजरना दुष्कर हो गया है । इस समस्या की शिकायत हम लोगों व ग्राम प्रधान द्वारा उच्चाधिकारियों से किया गया है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अनसुना करते हुए समस्या के समाधान करने से कतरा रहे हैं ।इस संबंध में एसडीएम सदर का मोबाइल नहीं उठने से बात नहीं हो पा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button