होली पर्व से बाजारों में सजनें लगी रंगगुलाल की दुकाने
होली पर्व से बाजारों में सजनें लगी रंगगुलाल की दुकाने

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट होली पर्व के आने से बाजारों की रौनक बढ़ गई है रंगगुलाल अबीर की दुकानें सज गई हैं और खरीददारों की भीड़ उमड़नें लगी हैं। दुकानों पर तरह तरह की पिचकारियां, मुखौटा, भूत मुखौटा,बोलबम टोपी, कार्टून मुखौटा, मछली पिचकारी, एके छप्पन रायफल पिचकारी, मगरमच्छ पिचकारी, बूमबूम वाटर बैलून,रंगों में शंख रंग,डबल भालू रंग,एक्का रंग आदि की सजी हुई दूकानों से बच्चे अपनी मन पसंद होली की सामग्री खरीद रहे है तो वही पकवान और मिठाई की दुकानों से गुझिया, रसगुल्ला, नमकीन और ठंढई के सामानों की खरीद घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है। दूकानदारों का कहना है कि इसबार बाजार में होली के नए उत्पाद देखने को मिल रहे है जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। प्रशासन भी होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनानें के लिए कमर कस चुका है।