बिलारमऊ की वंशिका चित्र कला में बिखेर रही दिल्ली में जलवा
वंशिका के द्वारा बनाये गए चित्रकला की लोग सराहना
गौड़ की आवाज ब्यूरो अनुराग सिंह
दीदारगंज-आजमगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के बिलारमऊ की वंशिका चित्रकला प्रतियोगिता में दिल्ली में अपनी प्रतिभा बिखेर रही है । वंशिका के द्वारा बनाये गए चित्रकला की लोग सराहना कर रहे है । दिल्ली में उनको चित्रकला प्रदर्शन में कई सम्मान भी मिल चुके है ।
फूलपुर तहसील के बिलारमऊ निवासी एवं दिल्ली के व्यवसायी केशभान पांडेय की पुत्री वंशिका पाण्डेय के चित्रकला प्रदर्शन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। पिता के साथ वंशिका भी दिल्ली में रहती है । वंशिका की शिक्षा दीक्षा दिल्ली में ही हुई है ।
पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा वंशिका पांडेय चित्रकला बनाने में महारत हासिल कर रही है । उनकी चित्रकला में सजीव चित्रण देखने को मिलता है । मनमोहक चित्रकला लोगो के लिए कौतूहल बना हुआ है । वंशिका पांडेय को कई जगह दिल्ली में सम्मान भी मिल चुका है । वंशिका पाण्डेय का कहना है कि चित्रकला की प्रेरणा मेरी माता मिथलेश पाण्डेय के द्वारा मिली हुई है । एक बार देखने के बाद मैं कोई भी चित्र बना सकती हूं । अपनी प्रेरणा से वंशिका यूट्यूब Vanshikaaworld( vanshika ) पर अपने कला कृति से प्रभावित करना शुरू किया है ,जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।