शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, बढ़ जाती है जिम्मेदारी – बीईओ
शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, बढ़ जाती है जिम्मेदारी - बीईओ

पांचोपीरन, गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचोपीरन के प्रांगण में न्याय पंचायत रतनपुर के सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कूरेभार दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है बल्कि समाज के प्रति उसकी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक वहन करते हुए सेवाकाल को सकुशल पूर्ण करने के लिए सभी सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक बधाई के पात्र हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि शिक्षक अपनी सेवावधि के साथ साथ सेवानिवृत्त होने के उपरांत भी अपने कर्तव्यों और आचरण से समाज को दिशा दिखाते हैं। सेवाकाल में तो शिक्षक अपनी विभागीय सीमाओं में बंधा होता है परन्तु सेवानिवृत्ति के पश्चात उसका दायरा बढ़ जाता है। एआरपी रवि प्रकाश ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक हमारे वरिष्ठ हैं जिनकी सेवाएं और कर्तव्य पालन हमारे लिए सदैव मार्गदर्शन का काम करती है। नोडल शिक्षक संकुल विमल कुमार शुक्ला ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों अब्दुल अज़ीज, माधुरी यादव, मंजूलता सिंह और ज्ञान्ति त्रिपाठी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को नज़ीर मानते हुए सदैव उनके दिखाए मार्ग पर चलने की बात कही। शिक्षक संकुल अपूर्वा चंदन ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डा० बविता सिंह व हरि प्रसाद ‘हरीश’ ने किया। इस अवसर पर रीना सिंह, महिला शिक्षक संघ की जिला मंत्री सीमा सिंह, वन्दना उपाध्याय, जूनियर शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष मंजूलता राय, पूजा वर्मा, अंशू सिंह, अजय श्रीवास्तव, बसंत लाल, अनिल पाल, दिनेश यादव, संतोष कुमार, गीता पाण्डेय, चम्पा सिंह, अनुपमा यादव, अंजली, नेहा, रवि सौरभ, मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।