उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर के AAP कार्यकर्त्ता को AAP पार्टी के बौद्ध प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष ने दी नई जिम्मेदारी
जिला कार्यालय अतुल प्लाजा पर लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

गौड़ की आवाज अनिल कुमार सुल्तानपुर आम आदमी पार्टी सुल्तानपुर के जिला कार्यालय अतुल प्लाजा पर पर आज एक मीटिंग की गयी जिसमे AAP पार्टी के बौद्ध प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष क़ाजी इमारन लतीफ द्वारा सुल्तानपुर जिले के रहने वाली पूनम श्रीवास्तव को बौद्ध प्रांत का कोषाअध्यक्ष की जिम्मेदारी दी, जिम्मेदारी मिलने पर लोग ने पूनम श्रीवास्तव को मिठाई खिलाई और बधाई दी, आपको बता दे की शहजादा शकील खान को प्रदेश सचिव एवं जिला सहप्रभारी संतकबीर नगर की जिम्मेदारी दी गयी, पूनम ने बताया की जो जिम्मेदारी मुझको दी गयी है उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरी करूँगी,पूनम ने बतया की जिस तरह से पंजाब और दिल्ली मे आम आदमी पार्टी की सरकार है उसी तरह उत्तरप्रदेश मे भी 2027 मे सरकार बनेगी, केंद्र और राज्य सरकार से लोग त्रस्त हैं आने वाले समय में इसका जवाब जनता देंगी