सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलो के लिए रेंडमाईजेशन संपन्न विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान दल नियुक्त33 मतदान दल रिजर्व में रखे गये
सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलो के लिए रेंडमाईजेशन संपन्न विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान दल नियुक्त33 मतदान दल रिजर्व में रखे गये

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेभारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर की उपस्थिति में विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गठित मतदान दलो के मतदान केन्द्रवार नियुक्ति के लिए रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर एनआईसी में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, रिटर्निग आफिसर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र मनोज गढवाल, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, लाईजनिंग आफिसर सोहनकृष्ण मुदगल, एनआईसी से कपिल पाटीदार, डीआईओ सुश्री सोनालिका रॉय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।सामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर की उपस्थिति में आयोजित रेंडमाईजेशन प्रक्रिया से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलो के मतदान केन्द्रवार नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न की गई। रेंडमाईजेशन के माध्यम से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रो के लिए 327 मतदान दलो की मतदान केन्द्रवार नियुक्ति की गई। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत अर्थात 33 मतदान दल रिजर्व में रखे गये है।