गौड़ की आवाज ब्यूरो सोहनपुर खुखुंदू थाना क्षेत्र के सठियाव गांव के समीप ईट भट्टे पर बैकुंठपुर जा रहे युवक जब भट्ठे के पास पहुंचा तो वहां कुछ लोगों से बात करने लगा, तभी भट्ठा मालिक का लड़का पहुंचा और विवाद होने लगा, इसी बीच विवाद बढ़ गया और पिटाई कर दी । जिससे सर फट गया, सूचना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। अहिरौली गांव के रहने वाले प्रदीप साहनी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह अपने निजी कार्य से बैकुंठपुर जा रहे थे, अभी सठियाव गांव ईट भट्ठे के समीप पहुंचा था, तभी कुछ युवक मिल गए , और बातचीत करने लगा, तभी एक युवक आया और अपशव्द बोलने लगा, जिसके चलते विवाद बढ़ गया और उन लोगों ने पिटाई कर दी। जिससे सर फट गया, लोगों के सहयोग से मामला शांत हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि सूचना मिली है ,आरोपी को चालान कर दिया गया।
Related Articles
सचिव ने पंचायत सहायक के भाई को दी गाली व धमकी
February 17, 2025
Check Also
Close