अनीता को बनाया गया विशाल भारत संस्थान महिला परिषद का जिला प्रमुख
अनीता को बनाया गया विशाल भारत संस्थान महिला परिषद का जिला प्रमुख

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर राजीव के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी द्वारा जिला चेयरमैन हेशामुद्दीन की सहमति पत्र के बाद संस्थान का महिला जनपदीय कार्यालय नंदाव का प्रमुख अनीता को मनोनीत किया गया जिसकी विज्ञप्ति जनपदीय कार्यालय विशाल भारत संस्थान नंदाव द्वारा जारी की गई मनोनीत अनीता ने बताया कि संस्थान के प्रति हमेशा ईमानदारी से तत्पर रहकर समाज के लिए आगे बढ़ चढ़कर काम करुंगी और हमेशा दिव्यांग गरीब, विधवा, पेंशन आदि दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगी और पीड़ित पक्ष के लिए हमेशा उक्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर निराकरण कराया जाएगा संस्थान के जिला चेयरमैन हेसामुद्दीन ने बताया कि लोग उनके चयन पर उनको बधाई देने में लगे रहे हैं वहीं पर संस्थान द्वारा अनीता को अन्य पदाधिकारी के द्वारा उनके संस्थान से जुड़ने के साथ सामाजिक कार्य में रुचि के लिए धन्यवाद दिया