प्रोफेसर सुधीर को अध्यक्ष तो डॉक्टर शरद चंद को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी देवरिया

प्रोफेसर सुधीर को अध्यक्ष तो डॉक्टर शरद चंद को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी
जनपदीय शिक्षक संघ चुनाव संपन्न
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी देवरिया
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय,गोरखपुर सम्बद्ध महाविद्यालयों का जनपदीय शिक्षक संघ का चुनाव कस्बे के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज से प्राणी विज्ञान के प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए। अन्य शिक्षक पदाधिकारीयों में उपाध्यक्ष पुरुष वर्ग में डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह,उपाध्यक्ष महिला वर्ग में डॉक्टर आभा मिश्रा,महामंत्री पद हेतु डॉक्टर सुबाष चन्द,संयुक्त मंत्री हेतु डॉक्टर प्रवीन कुमार सिंह,गुआक्टा प्रतिनिधि के लिए डॉक्टर शरद चन्द्र वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
अशासकीय महाविद्यालय के चुनाव प्रक्रिया में बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया, राम जी सहाय पी.जी. कालेज रूद्रपुर, बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज, मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी, सन्त विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया, स्वामी देवानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय मठ लार के शिक्षकों ने प्रति भाग लिया। अध्यक्ष पद के चुनाव में आम सहमति न बनने की दशा में मतदान कराए जानें का निर्णय लिया गया। सन्त विनोवा पीजी कॉलेज देवरिया से अध्यक्ष पद हेतु चंद्रेश कुमार बारी व मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज से प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।मतदान हेतु मतदाताओं की कुल संख्या 192 रहा। जिसमें कुल 165 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला 92 मत अर्जित किए जबकि चंद्रेश कुमार बारी 66 मत हासिल किए। सात मत अवैध पाए गए। 26 मत से प्रोफेसर सुधीर शुक्ल निर्वाचित हुए।
संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने उच्च शिक्षित वर्ग के निर्वाचित पदाधिकारीयों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जिस किसी भी आचार्य जन को जो भी जिम्मेदारी मिली है उसके निर्वहन में सुचिता एवं शिक्षक हितों की प्राथमिकता को सर्वोच्च स्थान देंगे। इस जीत ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है। जिसमें उनका प्रयास रहेगा। कालेज में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के साथ ही वे संगठन व शिक्षक हित में पूरे मनोयोग से काम करेंगे। निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने विजेता एवं उप विजेता उम्मीदवारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षित वर्ग के चुनाव में पवित्रता को शीर्ष स्थान पर रखा गया है। विजयी उम्मीदवार को अपनी दायित्वों का निर्वहन में भेद को स्थान नहीं देंगे। उपविजेता उम्मीदवार को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। समीक्षा कर अगली तैयारी के लिए जुटने की जरूरत है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करने का प्रण दोहराया एवं शिक्षक साथियों के प्रति आभार जताया।
शिक्षक अधिवेशन का संबोधन पूर्व गुआक्टा अध्यक्ष डॉ श्रीशमणि त्रिपाठी,पूर्व महामंत्री प्रोफेसर धीरेन्द्र सिंह , महामंत्री डॉ भगवान सिंह, पूर्व गुआक्टा का अध्यक्ष प्रोफेसर के डी तिवारी, वर्तमान गुआक्टा अध्यक्ष एवं महामंत्री डॉक्टर लोकेश त्रिपाठी, डॉक्टर निरंकार राम त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम अवतार वर्मा, संयुक्त मंत्री पीके सिंह ,डॉ वेद प्रकाश सिंह, डॉ आनंत कीर्ति तिवारी, सहित वर्तमान जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार रावत, महामंत्री वाचस्पति द्विवेदी , बी आर डी बी ड़ी बरहज आश्रम के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार मिश्रा स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज मठलार के प्राचार्य प्रोफेसर ब्रह्मा नंद सिंह डॉक्टर शिशिर मिश्र ने किया। जिले के 6 महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव का संचालन चुनाव अधिकारी के रूप में प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने किया। चुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका में गुआक्टा उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम अवतार वर्मा ने निभाया ।संचालन डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने की।