दिवाली को लेकर स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई रंगोली
दिवाली को लेकर स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई रंगोली

गौड़ की आवाज अरुण मिश्र गुप्तारगंज सुल्तानपुर बुधवार को एक निजी स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल गुप्तारगंज सुल्तानपुर में छात्र-छात्राओं के बीच दिवाली पर्व को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बच्चों को सबसे सुंदर रंगोली बनाने पर आरुषि मिश्रा, जोया एवं मानस अभी शर्मा कमलाकांत मयंक को पुरस्कार और सर्टिफिकेट टीचर्स के द्वारा देकर बच्चों को सम्मानित किया गया मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश मिश्रा ने धर्म और सत्य का प्रतीक दिवाली की शुभकामना दी और बच्चों को दीवाली के त्योहार का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को पटाखों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के खिलाफ भी जागरूक किया और पटाखों से परहेज करने की अपील की। दीपावली पर ज्यादा आवाज और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की जगह रोशनी, रंगोली, दीप जलाकर दीपावली मनाने की बात कही। तो वही प्रिंसिपल मैम रतन प्रिया मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय और चौथा पांचवा स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार वह सर्टिफिकेट दिए। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ज्योति वर्मा , मुस्कान, जेबा,स्वीटी,गायत्री ने भी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।