उत्तर प्रदेश
गांव में निकला करीब 7-8 फिट और वजन 50 किलो अजगर,मचा हड़कंप
गांव में निकला करीब 7-8 फिट और वजन 50 किलो अजगर,मचा हड़कंप

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद गोसाईगंज सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को सुबह अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर पकड़कर साथ ले गए।और सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ दिया।सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज के पास मलिकपुर गांव में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे एक विशालकाय अजगर दिखाई पड़ा।गांव में अजगर निकलने की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गईं।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन्य विभाग को दी।सूचना पर वन्य कर्मी बृजेश यादव,तौहीद ने पहुंचकर अजगर को बोरे में भरकर अपने साथ ले गए।और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।वन दरोगा ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 7-8 फिट और वजन 50 किलो तक रहा।उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।