6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 53 वर्ष के युवक ने की दुष्कर्म
गौड़ कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपी
6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 53 वर्ष के युवक ने की दुष्कर्म
गौड़ कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपी
थाना बनकटा क्षेत्र में 6वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 53 वर्ष युवक ने निदर्दी से किया दुष्कर्म वही पीढ़ी के परिवार वालोने आज दिनांक 03.02.2025 को वादिनी ने थाने पर आकर सूचना दी कि उनकी 06 वर्षीय पुत्री है जो मेरे मायके में आई थी । वही पड़ोस में रहने वाले एक युवक जिसका उम्र लगभग 53 वर्ष का है जिसने 6 वर्षीय बच्ची के साथ निदर्दी से किया दुष्कर्म है । सूचना मिलते ही तत्काल रूप बनकटा थाना प्रभारी संतोष कुमार अपने दल बल के साथ। मौके पर पहुंची अग्रिम विधि करवाई में। जुट गए है वही मौके पर पहुँच कर फारेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर देवरिया द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण कर लिया गया है । साक्ष्य संकलित किये जा रहे है । नामजद अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*वही पुलिस अधीक्षक देवरिया द्विक्रान्त वीर द्वारा दी गई बाइट*