उत्तर प्रदेश
दो राशि गो वंशीय पशुओं के साथ एक गो तस्कर गिरफ्तार
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता

दो राशि गो वंशीय पशुओं के साथ एक गो तस्कर गिरफ्तार
- गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खामपार पुलिस ने मंगलवार को भिंगारी बाजार पश्चिम टोला काली माता मंदिर के पास दो राशि गो वंशीय पशु व एक डंडा के साथ एक अभियुक्त नसरुद्दीन पुत्र सादिक मिया को गिरफ्तार कर गोबध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तार अभियुक्त जनपद गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसईं टोला बैकुंठपुर निवासी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौर्य व काo अनिल राजभर व दीपक कुमार थे।