पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर कौशाम्बी के पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर कौशाम्बी के पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार कौशाम्बी मंझनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमलेश शुक्ला के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने बुधवार को फतेहपुर के वरिष्ठ पत्रकार और ANI के प्रतिनिधि दिलीप सैनी की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें इस घटना पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है पत्रकारों के छः सूत्रीय ज्ञापन में मुख्य मांगें शामिल हैं जिनमें हत्या की निष्पक्ष जांच, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाने पत्रकार सुरक्षा हेतु एक विशेष कोष की स्थापना और प्रेस क्लबों में सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग की गई है प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया और कहा कि राज्य में बढ़ती घटनाओं से पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके