रामदासपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रामदासपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका गंज क्षेत्र में रामदासपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस मुकदमे की आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है। गोसाईगंज के रामदासपुर में रविवार को सूचना मिली थी बेचू आजाद उर्फ छेदी लाल गरीब व्यक्तियों व बीमार-पुरुष महिलाओं को ठीक करने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करवा रहा है। सूचना पर सेकेंड इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा,भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा, द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। यहां पुलिस को देखते ही प्रार्थनासभा में शामिल लोग भाग खड़े हुए थे। प्रार्थना सभा स्थल से पुलिस ने ईसाई मिशनरी से संबंधित धार्मिक पुस्तकों को बरामद किया था। रविवार को ही गांव निवासी जियालाल कोरी ने सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए बेचू आजाद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमे के आधार पर विवेचना प्रचलित है।