क्राइम दुर्घटना

बुआ के बेटे ने कुल्हाड़ी से किया हत्या,आरोपी गिरफ्तार

बुआ के बेटे ने की मामा के बेटे की हत्या

कूरेभार, गौड़ की आवाज संवाद सूत्र सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में रविवार सुबह रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां एक सनकी युवक ने अपने मामा के बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणो ने हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

एसओ कूरेभार शारदेंदु दुबे ने बताया कि मौके पर स्थिति कंट्रोल है।कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर में बुआ के बेटे रजनू ने अपने मामा के बेटे गुलफाम लगभग उम्र (38वर्ष) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना सुबह के समय बाग में हुई,जहां गुलफाम बैठा हुआ था।ग्रामीणो के अनुसार,आरोपी रजनू पुत्र जयसू कुल्हाड़ी हाथ में लेकर आज निकला था इस बीच मृतक गुलफाम पुत्र स्वर्गीय भोकन ने उसे टोका था। जिस पर रजनू ने विवाद खड़ा कर दिया। आपा खोए रजनू ने गुलफाम के चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और मौके से भागने लगा।घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी रजनू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, एसओ कूरेभार शारदेंदु दुबे और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी रजनू का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसने देवरिया में पुलिस टीम पर हमला बोला था। मृतक गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल के बच्चे को छोड़ गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धर्मदासपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।थाना प्रभारी शारदेंदु दुबे ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मृतक की फाइल फोटो परिवार से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मृतक के माता पिता की सालो पहले मृत्यु हो चुकी है। वो तीन भाइयों में बीच में था। वहीं आरोपी चार भाइयों में दूसरे नंबर पर है। आरोपी रजनू की बहन की शादी 25 अप्रैल को होना है। उसी को लेकर आज मृतक के चार अन्य लोग बैठकर बात कर रहे थे। आरोपी कुल्हाड़ी लेकर लकड़ी काट रहा था। तभी मृतक ने इतना कह दिया कि ये कुछ करता नहीं कैसे क्या होगा। बस इस बात को सुनकर रजनू पीछे से आया और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ा वरना कई अन्य घायल हो जाते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button