LIC अभिकर्ताओं का प्रदर्शन कमीशन कटौती और नीतियों में बदलाव से नाराज
LIC अभिकर्ताओं का प्रदर्शन कमीशन कटौती और नीतियों में बदलाव से नाराज

गौड़ की आवाज विमलेश कुमार लंभुआ सुल्तानपुर लंभुआ सुलतानपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)द्वारा अपने अभिकर्ताओं का कमीशन कम करने जैसे कई की गई कटौती से नाराज अभिकर्ताओं ने सरकार के विरोध में सोमवार को लंभुआ भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “वित्तमंत्री मुर्दाबाद” के नारे लगाए और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा।अभिकर्ताओं का कहना है कि LIC ने छोटे पॉलिसी को बंद करने और उम्र की सीमा को 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कमीशन में कमी भी की गई है। इन सभी बदलावों के कारण अभिकर्ता पूरी तरह खफा हैं।एजेंट एसोसिएशन संगठन ने सोमवार को पूरी तरह से काम बंद कर दिया और LIC लंभुआ ब्रांच के सामने धरना दिया। उन्होंने LIC प्रबंधन और IRDA को कड़ी चेतावनी दी। अभिकर्ताओं ने कहा कि LIC के सरेंडर वैल्यू नियमों में हुए बदलाव के कारण उन्हें अपनी कई पॉलिसी के नियमों में बदलाव करना पड़ा है, जिससे कमीशन कम किया गया है। यह स्थिति वे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे।अभिकर्ताओं ने महंगाई का भी हवाला दिया और कहा कि सरकारी नौकरी, कंपनियों आदि में काम करने वालों का समय-समय पर वेतन और मानदेय बढ़ाया जाता है, लेकिन LIC अभिकर्ताओं का कमीशन हर बार कम किया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे।धरना प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने “LIC प्रबंधन होश में आओ”, “काला कानून वापस लो”, “IRDA मुर्दाबाद”, “LIC चेयरमैन मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष शेषमणि पांडे, ज्ञान प्रकाश पांडे राजेंद्र यादव संतराम मौर्य अखिलेश चंद्र तिवारी राधेश्याम मौर्य राजेंद्र प्रसाद रूपेश कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जन भर से ज्यादा अभिकर्ता मौजूद रहे।