गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर तारकेश्वर गुप्ता रविवार की शाम बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग के रास्ते कंटेनर में लादकर बिहार जा रहे पशुओं को मुखबिर की सूचना पर बनकटा पुलिस ने तस्करों सहित पकड़ लिया हालांकि गाड़ी के लाइनर का काम कर रहा एक युवक फरार हो गया।बनकटा पुलिस को किसी मुखबिर ने सूचना दिया कि रामपुर बुजुर्ग के रास्ते पशुओं से भरा एक कंटेनर बिहार जा रहा है जिसके बाद बनकटा पुलिस सक्रिय होकर जांच शुरू कर दी और एक कंटेनर को घेरकर पुलिस ने कुल 22 पशु में 19 जीवित व तीन मृत गोवंश पशु व तीन तस्कर बरामद कर लिए।बरामद किए गए गोवंशो को क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार ले जा रहे थे। मौके से गाड़ी में कुल तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जबकि इस रास्ते प्रतिदिन अधिक मात्रा में गौ तस्करी हो रही है और पुलिस आंख मुद कर सो रही है अगर पुलिस सुबह चेकिंग अभियान चलाती तो प्रत्येक दिन पशु तस्कर की गाड़ी पुलिस की हाथ होती।हालांकि मौके से लाइनर फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ करके जेल भेज दी है। गिरफ्तार किए हुए अभियुक्तों की पहचान बाबर बंजारा पुत्र नौसेली उर्फ नौसे नगरा थाना पटरंगा अयोध्या, सदाम उर्फ पोले सरैया सलीम थाना असन्द्रा बाराबंकी व अंसार बंजारा कितारपुर बसंडा थाना बाजार शुकुल अमेठी गिरफ्तार किए गए हैं।थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है एक लाइनर फरार है उसका मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बनकटा,उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शेषनाथ आदि शामिल रहे।