पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराया टेम्पो, चालक समेत दो की मौत पांच गंभीर
डेड बॉडी रखकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम, आश्वासन पर बहाल हुआ आवागमन
गौड़ की आवाज रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे में एक ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी हादसे में चालक की मौत हो गई व छह सवारी घायल हो गई जयसिंहपुर कोतवाली के पीढ़ी बिझुरी मार्ग पर परसा गांव के पास ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी इसमें चालक समेत सात लोग घायल हो गए राजकीय मेडिकल कॉलेज में चालक को मृत घोषित कर दिया। छह लोगो की हालत गंभीर है । जानकारी के मुताबिक कुड़वार थाना के राजापुर गांव निवासी नीतू दूबे शक्ति दूबे आंचल दुबे व जयसिंहपुर कोतवाली के नारायणपुर गांव निवासी अनिल कुमार उज्ज्वल ज्योति जयसिंहपुर कोतवाली के बिझुरी महमूदपुर गांव में तिलक समारोह में आए थे। शुक्रवार की सुबह 11बजे एक टेम्पो से सभी घर वापस जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर परसा गांव के पास पीढ़ी बिझुरी मार्ग पर टेम्पो को सेमरी की ओर से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से टेम्पो सड़क किनारे नीचे खाई में जा गिरी टेम्पो में सवार चालक समेत सभी लोग गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई। यहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। चालक की पहचान गोसाईगंज थाना के पांडेयपुर गांव निवासी शशिकांत पाण्डेय के रूप में हुई घायलों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिंक रोड को जाम कर दिया। सूचना पर जयसिंहपुर कोतवाली व मोतिगरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। जयसिंहपुर एसडीएम संतोष ओझा व जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी रमेश मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिंक रोड और पीढ़ी बिझुरी मार्ग पर ब्रेकर बनाने की मांग की। एसडीएम के आश्वाशन पर ग्रामीण माने और जाम को खुलवाया गया। जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक जाम करने की कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।