बरौसा बाजार में An ग्रामीण निधि लिमिटेड पर जमाकर्ताओं का पैसा गबन का आरोप, दर्जनों की संख्या में आक्रोशित जमाकर्ता दुकानदार पहुंचे कोतवाली
बरौसा बाजार में An ग्रामीण निधि लिमिटेड पर जमाकर्ताओं का पैसा गबन का आरोप, दर्जनों की संख्या में आक्रोशित जमाकर्ता दुकानदार पहुंचे कोतवाली

गौड़ की आवाज संवाद सूत्र जयसिंहपुर सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में एन ग्रामीण निधि लिमिटेड पर जमाकर्ताओं ने रुपए गबन करने का आरोप लगा रहे हैं,पुलिस को दी तहरीर में जमाकर्ता दुकानदारों ने कार्यवाही की मांग की है। वहीं कंपनी के एमडी सुलह समझौते से मामले को सुलझाने की बात कह रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बरौंसा बाजार में एन ग्रामीण निधि लिमिटेड के एजेंट तमन्ना से महिला दुकानदार गुड्डी पत्नी शाहिद के बीच जमा पैसा मांगने पर मारपीट हो गई। बाजार में मारपीट की सूचना पर दुकानदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में आक्रोशित जमाकर्ता दुकानदार जयसिंहपुर कोतवाली पहुंच गए। जहां एक तरफ एजेंट तमन्ना ने मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि वह एजेंट की नौकरी छोड़ चुकी है। वहीं दुकानदार गुड्डी का कहना था कि एजेंट ने अभद्रता करते हुए मारपीट की।सुरेश वर्मा, अरविंद कुमार, दिलीप कुमार सहित दर्जनों दुकानदारों ने कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद्र सिंह को दी तहरीर में बताया है कि जमा पैसा वापस मांगने पर एजेंट गाली गलौज करती है। इसलिए उनका जमा पैसा वापस दिलाया जाय। फोन पर एमडी द्वारा सुलह समझौते की बात पर मामला शांत हुआ। बुधवार को एक बार फिर जयसिंहपुर थाने में जमाकर्ताओं का जमावड़ा हुआ। एमडी विनीत शुक्ला और जमाकर्ताओं ने बीच बातचीत हुई। जिसमें एमडी ने कहा कि मेरा पैसा लोन में फस गया है। इसलिए जमाकर्ताओं का पैसा धीरे-धीरे वापस किया जाएगा। जमाकर्ता धर्मेंद्र वर्मा व सन्तोष पटेल का कहना है कि अगर जल्द पैसा नही मिला तो कंपनी एमडी, मैनेजर और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।