25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पूरा कलंदर,अयोध्या गौड़ की आवाज ब्यूरो शिव नारायण पाठक पूरा कलंदर,अयोध्या थाना पूरा कलंदर अंतर्गत भदरसा चौकी के ग्राम सभा पलिया गोवा करौंदा में एक 25 वर्षीय युवक प्रदीप गुप्ता /बद्री गुप्ता ने किसी बात को लेकर अपने कमरे में फांसी लगा लिया सुबह होने पर जब देर हुई तो उसकी मां ने यह सोच करके कमरे में गई कि उसको जगा दूं लेकिन जैसे ही उसकी मां कमरे में गई तब देखा कि प्रदीप गुप्ता छत के कुंडे साल के सहारे फांसी पर लटका हुआ था यह देखकर उसके होश उड़ गए और वह चिल्लाने लगी इसके बाद आसपास के लोग पहुंचकर देखा उसके बाद पुलिस को सोचना दी गई तो भदरसा चौकी इंचार्ज कमलेश साहनी मैं फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही ससुराल पक्ष का कहना है यह आत्महत्या नहीं हत्या करके लटकाया गया है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की आत्महत्या है या हत्या।
अधिकारी का वर्जन लगाएं