उत्तर प्रदेशक्राइम दुर्घटनाटॉप न्यूजराष्ट्रीय खबरेंसंपादकीय
68ली अवैध कच्ची शराब बरामद ,04भटठिया नष्ट,100 किलो लहन नष्ट
68ली अवैध कच्ची शराब बरामद ,04भटठिया नष्ट,100 किलो लहन नष्ट

गौड़ की आवाज संपादकीय
जयसिंहपुर।सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग सतर्क वआबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ,जिला अधिकारी सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में मय स्टाफ व आबकारी निरीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव मय स्टाफ गोसाईगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर संगत, चपरहवा गोमती नदी कछार व कछार में ताबड़तोड़ दबिश दी 68 ली अवैध कच्ची शराब अपहृत किया गया। चार शराब की भट्ठियां नष्ट की गई।100 किलो लहन नष्ट किया गया।आबकारी निरीक्षक ने बताया कि कच्ची व अवैध शराब के कारोबार को अभियान चला कर पूरी तरह बंद किया जायेगा। कोई अवैध शराब कारोबारी बच नहीं सकता। कड़ी से कड़ी विधिक कार्रवाई होगी।