गोसाईगंज पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगो को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
गोसाईगंज पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगो को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

गौड़ की आवाज संवाददाता रिजवान अहमद गोसाईगंज सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में शुक्रवार को गोसाईगंज थाना प्रभारी प्रेम चन्द्र सिंह ने नवरात्रि व दुर्गापूजा को देखते हुए शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कस्बा गोसाईगंज में पैदल गश्त की। पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से संवाद किया, प्रेम और सौहार्द से सभी को धार्मिक पर्व मनाने की अपील की गोसाईगंज पुलिस ने आमजनमानस में सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्रान्तर्गत बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त/भ्रमण किया गया। पुलिस कर्मियों ने वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों, युवाओं, दुकानदारों से वार्ता की तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने के लिए व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की गई।