पीएलवी प्रशिक्षण से समाज के अंतिम पायदान तक मिलेगा न्याय अपर जिला जज

सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित पराविधिक स्वयं सेवकों (पीएलवी) के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज प्रथम संतोष कुमार तृतीय ने किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं, दिव्यांगों एवं बाल अधिकारों के संरक्षण और न्याय दिलाने में सहयोगी सिद्ध होगा। सिविल जज प्रवर खंड एफटीसी भव्या श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा कानून की जानकारी दी और महिलाओं को जागरूक होने पर जोर दिया। सीडब्लूसी अध्यक्ष आर.पी. शुक्ला ने संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मध्यस्थ हरीराम सरोज ने तहसील स्तर पर विधिक सेवा समिति कार्यालय की आवश्यकता बताई। चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल तारकेश्वर सिंह ने गरीबों को निःशुल्क न्याय दिलाने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उधर जिला कारागार में डीएलसी अधिवक्ता अंजली ने प्रशिक्षण दिया ।