उत्तर प्रदेश

आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु विभिन्न खेलों के जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन का आयोजन निर्धारित तिथियों को अम्बेडकर स्टेडियम में

आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु विभिन्न खेलों के जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन का आयोजन निर्धारित तिथियों को अम्बेडकर स्टेडियम में

गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सूचीबद्ध खेलों में बालक/बालिकाओं के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु विभिन्न खेलों के जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित तिथियों व स्थानों में आयोजित किये जाने के साथ ही सभी खेलों के चयन/ट्रायल्स प्रातः 10 से जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को आयु हेतु विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए यदि किसी कारणवश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित सम्भव न होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता-पिता द्वारा जन्मतिथि हेतु नोटरी शपथ पत्र देना होगा तथा चयन के उपरान्त छात्रावास में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित टी0सी0 लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को खेल साथी पोर्टल या www.khelsathi.in पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा पूर्ण रूप आवेदन प्रपत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को ऑनलाइन खेल साथी पोर्टल के माध्यम से जमा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं का जिम्नास्टिक व तैराकी तथा 15 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं का कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, बॉस्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैण्डबाल एवं 15 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग का फुटबाल, क्रिकेट, बाक्सिंग, जूडो खेल निर्धारित तिथियों व स्थलों में आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स में खिलाड़ियों को अपने स्वयं के खर्चे पर प्रतिभाग करना होगा एवं जिला स्तरीय ट्रायल्स में चयनित होने वाले बालक/बालिकाओं को ही मण्डल स्तर पर भेजा जायेगा तथा मण्डल स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन कर मण्डलीय टीम का गठन किया जायेगा जो प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिये जिला खेल कार्यालय के किसी भी कार्य दिवस में एवं मो0नं0-8726457505 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button