भाटपार रानी स्थित रानी पोखरा छठ घाट की तैयारी पूर्ण – प्रेमलता गुप्ता
रानी पोखरा छठ घाट रहेगा आकर्षण का केंद्र- विजय गुप्ता

गौड़ की आवाज संवाददाता चंदन गुप्ता भाटपार रानी देवरिया lभाटपार रानी उपनगर के बीचों-बीच स्थित रानी पोखरा छठ घाट के लिए ऐतिहासिक रूप से सज धज कर तैयार है भाटपार रानी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने बताया कि भाटपार रानी का यह छठ घाट भाटपार रानी का आकर्षण का केंद्र बनेगा इसके अलावा नगर पंचायत के अंतर्गत जितने छठ घाट हैं उसको भी पूरी तरह से साफ सफाई कराकर सुसज्जित तरीके से सजाया गया है वर्ती महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है उसी क्रम में भाटपार रानी नगर में स्थित रानी पोखरा को हाईटेक तरीके से सजाया गया है नगर के इस छठ घाट पर महिलाओं की एवं पुरुषों की युवक युक्तियां की भारी भीड़ एकत्रित होती है इस छठ घाट पर पोखरा के चारों तरफ सीढ़ियां बनवाई गई हैं लाइटिंग की व्यवस्था फव्वारे की व्यवस्था चारों तरफ से लगा हुआ है तथा भगवान शंकर की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है भगवान शंकर की प्रतिमा के बगल में नंदी महाराज विराजमान है कुल मिलाकर भाटपार रानी पोखरा छठ घाट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है नगर के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने जो कहा वह करके दिखाया छठ घाट को देखने के लिए नगर के लोगों की भारी भीड़ अभी से लगा हुआ है छठ घाट पर सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था चारों तरफ की गई है जहां युवक एवं युक्तियां बच्चे और बच्चियों अपनी सेल्फी ले सकती है भगवान शंकर के प्रतिमा के ठीक नीचे आई लव रानी पोखरा का स्टीकर लगा हुआ है जो और भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है निश्चित ही इस बार इस छठ घाट का दृश्य अनुपम और अलौकिक होगा l नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता के इस कार्य की पूरे नगर में भूरी भूरी प्रशंसा लोगों द्वारा की जा रही है पूरा छठ घाट लाइट की चकाचौध से चमचम चमक रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्त ने बताया कि नगर के इस छठ घाट एवं सभी छठ घाट पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर के छठ घाटो की व्यवस्था का निरीक्षण एवं तैयारी का जायजा लेने पहुंच रहे हैं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह एवं थाना अध्यक्ष भाटपार रानी दिलीप कुमार पांडे छठ घाटों की सुरक्षा हेतु सजग है l