सक्सेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोपालगंज ने भटनी को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीता
सक्सेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोपालगंज ने भटनी को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीता

गौड़ कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरिया lभाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार में चल रहे सक्सेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुकाबले में गोपालगंज की टीम ने भटनी की टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर भटनी की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सभी विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। ज़बाब में उतरी गोपालगंज की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट खोकर मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।मैन ऑफ द मैच पुरस्कार गोपालगंज की टीम के प्लेयर गुलाम को व मैन ऑफ द का टूर्नामेंट का पुरस्कार सहादत भटनी के प्लेयर को दिया गया।मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ०आशुतोष उपाध्याय ‘बबलू’ रहे। उन्होंने मैच का शुभारंभ फीता काटकर किया।विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख भाटपार रानी व्यास यादव,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अशोक यादव,जिला सचिव सपा व क्षेत्र पंचायत सदस्य नसीम अहमद, प्रबंधक सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी सुरेन्द्र सिंह,पूर्व प्रधान मुन्नासिंह,अवनीश चतुर्वेदी ‘बिट्टू’ गणेश जायसवाल सोनू, मुकेश यादव, प्रधान रमेश सिंह,कोटेदार संघ अध्यक्ष बनकटा कृष्णा पाण्डेय,पूर्व प्रधान बृजेश प्रसाद,मनोज सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, लखीचंद गुप्ता,आलम आर्ट,अश्वनी तिवारी,अमन पाण्डेय,नरेंद्र पाण्डेय,टुनटुन पाण्डेय,नितेश कुशवाहा, धर्मेंद्र रौनियार,भीम यादव, इकबाल अंसारी,जाकिर हुसैन,शेराज अंसारी, अमरिंदर बैठा,मैनेजर अंसारी,सिकंदर कुशवाहा, श्रीनिवास बरनवाल,संजय पाण्डेय,सतीश गुप्ता,रिंकू चौरसिया,आजम अंसारीकमेटी सदस्य रोहित पाण्डेय,राहुल पाण्डेय,अभिषेक जायसवाल,अनिल जायसवाल,राजेश जायसवाल,सत्यव्रत कुशवाहा,सलमान सिद्दीकी, पंकज सिंह,संजय सिंह, रोशन पाण्डेयकॉमेंटेटर कुलदीप श्रीवास्तव,हरिकेश यादव, सूरज यादव अंपायर सद्दाम हुसैन,शौकत अंसारी, विकास श्रीवास्तव स्कोरर मुकेश व रिंकू आदि मौजूद रहे।