क्राइम दुर्घटनाराष्ट्रीय खबरें

चोरी हुये जेवरात 57.33 ग्राम पीली धातु व 01 किलो 431.10 ग्राम सफेद धातु, 1 लाख 72 हजार रूपया के साथ जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग-11 लाख रूपये तथा 02 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर सहित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

चोरी हुये जेवरात 57.33 ग्राम पीली धातु व 01 किलो 431.10 ग्राम सफेद धातु, 1 लाख 72 हजार रूपया के साथ जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग-11 लाख रूपये तथा 02 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर सहित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद

सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में वादी राहुल त्रिपाठी पुत्र नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी नि0 52 दावरपारा थाना हरैया जनपद बस्ती द्वारा दी गयी लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 01.05.2024 रात्रि 11.45 बजे मै एक बैग मे कुछ सोने व चांदी के ज्वैलरी लेकर बस से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर अकबरपुर जा रहा था कि कि0मी0 123 पर उतरने लगा और बैग खोजने लगा तो मेरा बैग नही मिला जिसे कोई चोरी कर लिया है जेवरात चोरी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 83/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था (बरामदगी के आधार पर बढोत्तरी धारा 411 भादवि0) उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.05.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.मो0 सोनू पुत्र मो0 मुस्तफा नि0 धनापुर जनपद प्रयागराज 2.अंकुर उपाध्याय पुत्र लालमन उपाध्याय नि0 रामपुर अहिरौली थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या 3.रूद्र सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह नि0 सेमरी बल्लीपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या 4.धर्मेन्द्र कुमार सोनी पुत्र स्व0 परिक्रमा प्रसाद सोनी नि0 खाले का पुरवा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या को मुजेश अण्डर पास से समय 08.10 बजे चोरी गये जेवरात के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्तगण को मा0न्यायालय रवाना किया गया ।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पता-*1.मो0 सोनू पुत्र मो0 मुस्तफा नि0 धनापुर जनपद प्रयागराज2.अंकुर उपाध्याय पुत्र लालमन उपाध्याय नि0 रामपुर अहिरौली थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या3.रूद्र सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह नि0 सेमरी बल्लीपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या4.धर्मेन्द्र कुमार सोनी पुत्र स्व0 परिक्रमा प्रसाद सोनी नि0 खाले का पुरवा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या*बरामदगी का विवरणः-**1.अभियुक्त मो0 सोनू के पास से-*24 जोड़ी पायल सफेद धातु 01 कि0 94 ग्राम 550 मि0ग्राम01 अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस48000 रूपया2.अभियुक्त अंकुर उपाध्याय-* 02 अदद कान की बाली ,02 अदद लॉकेट 01 अदद अंगूठी, 50 अदद सोने जैसी पीली धातु कील, 45000 रूपया व 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस*3.अभियुक्त रूद्र सिंह-* 144 पीस बिछिया, 41000 रूपया, *4.अभियुक्त धर्मेन्द्र सोनी-* 01 सुई धागा, 10 अदद पेण्डल, मांग टीका व नथ 01 जोड़ी, कान की बाली/टप्स 06 अदद, 02 अदद चैन व 40000 रूपया*गिर0/बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम थाना को0 अयोध्या-* 1.प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार मिश्रा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर ।उ0नि0 असद अहमद खान थान कूरेभार जनपद सुलतानपुर ।उ0नि0 सूर्यपाल सिंह थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ।हे0का0 उमेश सिंह थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ।हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर ।हे0का0 तेजभान स्वाट टीम सुलतानपुर।हे0का0 अबुअमजा स्वाट टीम सुलतानपुर ।का0 रितिक दीक्षित स्वाट टीम सुलतानपुर ।का0 आनन्द यादव थाना कूरेभार सुलतानपुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button