वैदहा गांव में दूध डेयरी का खिड़की तोड़कर हुई हजारों की चोरी
वैदहा गांव में दूध डेयरी का खिड़की तोड़कर हुई हजारों की चोरी

गौड़ की आवाज संवाददाता रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के एक गांव पंचायत में स्थित दुख डेयरी का खिड़की तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने अंदर रखे गए हजारों रुपए के नजदीक व सामान उठा ले गए।सुबह सुबह डेरी पर पहुंचे दुकानदार ने समान नदारत व खिड़की टूटतिक टांग रह गया उसने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।गोसाईगंज थाना क्षेत्र की वैदहा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने शारदा सहायक खंड के किनारे स्थित प्राइमरी स्कूल के नजदीक एक दूध डेयरी को अपना निशाना बनाया
जानकारी के मुताबिक वैदहा गांव निवासी मोनू उर्फ लवकेश लगभग उम्र 28 वर्ष पुत्र परतोखी प्राइमरी स्कूल के पास दुग्ध डेयरी का संचालन कर अपने परिवार का भरम पोषण करता था सोमवार की रात चोरों ने दूध डेरी की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए खिड़की तोड़कर उसमें रखी गई करीब 17000 रुपए के नकदी वह दूध की मशीन हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिया सुबह दुकान पर पहुंचे व्यवसाय ने खिड़की टूटा देखकर दंग रह गया उसने इसकी सूचना मकान मालिक राजेश व पुलिस को दिया, मौके पर 112 पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी,