
गौड़ की आवाज ब्यूरो कानपुर: टाटमिल चौराहे पर देर रात बेकाबू डंपर ने 1 बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि मोहसिन खान उर्फ बबलू बाउंसर नामक व्यक्ति श्याम नगर चौधरी लॉन से अपने दोस्तों संग वापस घर जा रहा था टाटमिल चौराहा पुलिस लाइन मोड़ पर उसको एक बेकाबू डंपर ने टक्कर मारदी जिसके कारण मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में उसके साथियों द्वारा उसको हैलेट अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मर्त घोसित कर दिया।