क्राइम दुर्घटना

वाराणसी फोरलेन पर दो स्थानों पर डायवर्जन पर भिड़ी 6 कारें, कई घायल, लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी एनएचआई बना मूक दर्शक

वाराणसी फोरलेन पर दो स्थानों पर डायवर्जन पर भिड़ी 6 कारें, कई घायल, लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी एनएचआई बना मूक दर्शक

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में कोहरे का कहर लखनऊ-वाराणसी फोरलेन के अभियाकला डायवर्जन तथा महानपुर बोर्ड से छ कारें टकराकर शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। कारों पर जौनपुर और वाराणसी के कई लोग घायल सवार थे, कार का एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया।सुलतानपुर वाराणसी फोरलेन के हनुमानगंज बाईपास के अभियाकला डायवर्जन स्थल पर वाराणसी से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने जा रही दो कारें मिट्टी मे घुस कर डायवर्जन बोर्ड से टकरा गई। चालक ने खराब कार को इंडीकेटर जलाकर डायवर्जन बोर्ड के पास खड़ी कर दिया तथा ठीककर आगे की ओर रवाना हुई। कार सवार रामाश्रय, जयकीर्ति, श्री देव सहित छ लोग रोडवेज बस से लखनऊ एयरपोर्ट को चले गए। वहीं कोहरे के चलते जौनपुर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार दो कारें कोहरे के चलते अभियाकला डायवर्जन स्थल पर अनियंत्रित होकर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गई।पुलिस ने भेजवाया अस्पताल दोनो कारो पर सवार जौनपुर के शहर निवासी मुन्ना पांडेय, आशीष, वैभव, हर्षित सहित छ लोग घायल हो गये जिनको जिला अस्पताल मे इलाज के लिऐ भेजा गया, दोनो कारों मे से एक के एयरबैग खुल जाने से कार मे बैठे लोग बड़ी घटना से बच गए। उधर रात को लखनऊ की ओर से आ रही दो गाड़िया महानपुर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गई। जिन पर सवार चालक सहित चार लोग चोटिल हो गए। जिनको मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजवाया है।कोहरा शुरू होते ही बढ जाते है हादसेअयोध्या धाम जाने वाले यात्रियो के लिऐ हनुमानगंज बाईपास से अभियाकला डायवर्जन होकर मार्ग यात्रियों के लिए बना है। जहां अभियाकला डायवर्जन पर हो रहे हादसे अव्यवस्था की पोल खोल रहे है। कोतवाली देहात के अभियाकला मे फोरलेन पर आरओबी बनने के चलते हनुमानगंज बाईपास बन रहा है। यहां से रूट डायवर्जन कर वाहनो को पुराने हाइवे से गुजारा जाता है। दो दिनो से आधी रात से ही घने कोहरे के कारण वाहनो का आवागमन काफी धीमा रहा डायवर्जन पर कई वाहन टकराने से बचते रहे। देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि घटना की जानकारी नही है थाने पर सूचना या कोई तहरीर नही दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button